Loading election data...

सभी संबद्ध कॉलेजों की निगरानी करेगा उच्च शिक्षा निदेशालय

सभी संबद्ध कॉलेजों की निगरानी करेगा उच्च शिक्षा निदेशालय

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:32 PM

-520 संबद्ध कॉलेजों में 245 ने नही किया डॉक्यूमेंट अपलोड-उच्च शिक्षा निदेशक ने जतायी नाराजगी, कुलसचिव को भेजा पत्र

मुजफ्फरपुर.

उच्च शिक्षा निदेशालय संबद्ध काॅलेजाें पर भी निगरानी करेगा. इसकाे लेकर सभी काॅलेजाें का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है. अधिकतर काॅलेज ऐसे है, जहां भवन-भूमि व इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही फैकल्टी भी जुगाड़ पर चलते हैं. पाेर्टल पर काॅलेजाें काे संबंधन से संबंधित डाॅक्यूमेंट के साथ ही अन्य डाटा भी अपलाेड करना है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयाें से संबद्ध 245 काॅलेजाें ने अब तक विभाग के पाेर्टल पर अपना डाॅक्यूमेंट अपलाेड नहीं किया है.

ऐसे काॅलेजाें काे 30 अप्रैल तक संबंधन से संबंधित डाॅक्यूमेंट पाेर्टल पर अपलाेड करने का समय दिया गया है.सूूबे में 520 संबद्ध काॅलेज है, जिसमें 275 ने सभी डाॅक्यूमेंट अपलाेड कर दिये हैं. एनआइसी के सहयाेग से उच्च शिक्षा निदेशालय ने संबंधन पाेर्टल विकसित किया है. इस पर स्नातक स्तरीय संबद्धता वाले काॅलेजाें काे अपना डाॅक्यूमेंट अपलाेड करना है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने 28 फरवरी तक काॅलेजाें काे डाॅक्यूमेंट अपलाेड करने का निर्देश दिया था, लेकिन राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के बाद जानकारी मिली कि 245 काॅलेजाें ने डाॅक्यूमेंट नहीं दिया है. इस पर उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ रेखा कुमारी ने नाराजगी जतायी है.उन्हाेंने सभी विश्वविद्यालयाें के कुलसचिव काे पत्र भेजकर कहा है कि काॅलेजाें काे संबंधन संबंधी डाटा व डाॅक्यूमेंट अपलाेड करने के लिए निर्देशित करें. बीआरएबीयू के कुलसचिव प्राे संजय कुमार ने कहा कि विभाग ने 30 अप्रैल तक समय दिया है. किन काॅलेजाें ने अब तक डाॅक्यूमेंट अपलाेड नहीं किया है, इसकी जानकारी ली जायेगी.

आठ महीने से चल रही कवायद, निदेशालय ने दिए कई रिमाइंडर

बीआरएबीयू सहित सभी विश्वविद्यालयाें से स्नातक स्तरीय संबद्धता वाले सभी काॅलेजाें के डाॅक्यूमेंट अपलाेड करने की कवायद आठ महीने से चल रही है. निदेशालय ने पहली बार 23 अगस्त काे पत्र भेजा था. इसके बाद 20 अक्टूबर और 7 फरवरी काे भी रिमाइंडर भेजा गया था. 28 फरवरी तक काॅलेजाें काे अंतिम माैका दिया गया था. इसके बाद भी 245 काॅलेजाें ने डाॅक्यूमेंट अपलाेड नहीं किया है. दरअसल, पहले काॅलेजाें के संबंधन के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया हाेती थी. इसे अपग्रेड करते हुए विभाग ने ऑनलाइन कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version