सप्तक्रांति में मिली गंदी चादर, एम-1 कोच के यात्री भड़के
सप्तक्रांति में मिली गंदी चादर, एम-1 कोच के यात्री भड़के
-आनंद विहार से खुलने के बाद सर्विस देनेवाले स्टाफ से यात्रियों की हुई बकझक मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल के लिए अधिक भुगतान करने के बाद भी यात्रियों को गंदे बेड रोल दिये जा रहे हैं. गुरुवार को इस तरह का मामला सप्तक्रांति एक्सप्रेस में दिखा. 12558 मुजफ्फरपुर तक चलने वाली ट्रेन दोपहर के ढाई बजे आनंद विहार से खुली. इसमें थ्री-ई के एम-1 कोच में यात्रियों को बेड रोल दिया गया. पैकेट खोलने के बाद बेडशीट काफी गंदी थी. इसको लेकर सर्विस देने वाले कर्मी से यात्रियों की बकझक भी हुई. सफर कर रहे विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार ने अपने पीएनआर के साथ रेल मंत्रालय व अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. जिसमें गंदे बेडशीट की तस्वीर व वीडियो को भी साझा किया. बताया कि यात्रियों को जो बेड रोल मिला है, वह धुला नहीं है. यात्रियों ने प्रीमियम तत्काल के लिए अधिक भुगतान किया है. उसके बावजूद इतनी घटिया सर्विस मिल रही है. रेलवे को सिर्फ रेवन्यू से मतलब है. मामले में रेलवे सेवा की ओर से सोनपुर मंडल को शिकायत आगे बढ़ायी गयी. वहीं समाधान का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है