गंदा पानी : आंदोलन की घोषणा पर लक्ष्मी चौक पहुंची निगम की टीम

गंदा पानी : आंदोलन की घोषणा पर लक्ष्मी चौक पहुंची निगम की टीम

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:20 AM

-टीम को घेर कर मोहल्ले के लोगों ने बतायी समस्या

– दो दिन के आश्वासन पर सड़क जाम स्थगित

मुजफ्फरपुर.

दूषित पानी के साथ जलसंकट की समस्या को लेकर जब मोहल्ले के लोगों ने आंदोलन की घोषणा की, तो नगर निगम में प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गयी. वहीं सोमवार को लक्ष्मी चौक इलाके में निगम के कनीय अभियंता के साथ जलकार्य विभाग की टीम पहुंच गयी. इस दौरान पूर्व मेयर सुरेश कुमार भी मौजूद थे. इसके बाद पहले से तय रोड जाम के कार्यक्रम को मोहल्ले के लोगों ने स्थगित कर दिया. निगम की टीम ने गलियों में पहुंच कर पाइप लाइन को देखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले दूषित पानी मिल रहा था. धीरे-धीरे पानी आना भी बंद हो गया, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में निगम के जलकार्य विभाग की टीम ने दो दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. लोगों ने बताया कि निगम की ओर से दिये गये तय डेड लाइन तक साफ पानी की आपूर्ति नहीं होती है, तो रोड जाम किया जायेगा. इस दौरान पाइप लाइन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर गरीब नाथ मौजूद थे. दूसरी ओर जलकार्य विभाग की ओर से पाइप लाइन की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version