Bihar Flood: आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के 13 जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका को लेकर सभी संबंधित जिलाधिकारियों (डीएम) को अलर्ट कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा एवं बहुत भारी बारिश की संभावना है. जिन जिलों में यह चेतावनी जारी की गई है, उनमें पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया शामिल हैं.
सभी डीएम को तैयारियां पूरी रखने का निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग ने इन 13 जिलों के डीएम को विशेष रूप से अचानक बाढ़ आने की आशंका को लेकर अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है. यह अलर्ट 27 सितंबर को संभावित भारी बारिश की चेतावनी के आलोक में जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.
एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश
विभाग ने फ़्लैश फ्लड की आशंका को देखते हुए संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है, ताकि अचानक आने वाली बाढ़ से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके. इसके अलावा जिला जनसंपर्क अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी और अलर्ट संदेश प्रसारित करने को कहा गया है, ताकि आम जनता को सतर्क किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Rain Alert: बिहार के 9 जिलों में अगले तीन घंटों में बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि 27 सितंबर को अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसमें पश्चिम व पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज शामिल है. वहीं, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, सुपौल, मधेपुरा, मुजफफरपुर एवं पूर्णिया में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
इस वीडियो को भी देखें: मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट