बाढ़ अनुश्रवण समिती की बैठक में आपदा से बचाव पर चर्चा
औराई प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.
औराई. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें सीओ गौतम कुमार सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा करते हुए नदी घाटों पर नाव के परिचालन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल-जनित बीमारियों के लिए दवा का वितरण, कीटनाशक दवा का छिड़काव, क्षतिग्रस्त नाव की मरम्मत एवं नयी नाव के परिचालन, संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षमता से अधिक नाव पर सवारी नहीं बैठने देने, पशुओं के लिए दवा का भंडारण, पशु चारा की व्यवस्था, विस्थापित गांव में स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विस्थापितों के बीच दवा का समुचित वितरण, पेयजल, सर्पदंश की दवा एवं आवागमन की सुविधा की दृष्टि से तटबंधों की पहचान सुनिश्चित करने पर चर्चा की. इस दौरान बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीआरओ गिरिजेश नंदन, स्वास्थ्य प्रबंधक, मुखिया प्रह्लाद राय, अबू बकर, संजीत महतो समेत कई पंचायत समिति सदस्य व विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है