22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर तीन संगठन करेंगे विमर्श

बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर तीन संगठन करेंगे विमर्श

-बैठक 27 से होगी शुरू, मसले निपटाये जायेंगे-विकल्प, एआइकेएफ, एआइएफडीवाई लेंगे भाग

मुजफ्फरपुर.

बेरोजगारी, महंगाई आदि के मुद्दे पर तीन संगठन विमर्श करेंगे. अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक सामाजिक मोर्चा “विकल्प ” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 27 को होगी. अखिल भारतीय किसान फेडरेशन (एआइकेएफ) की 28 व 29 दिसंबर को, वहीं ऑल ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ (एआईएफडीवाइ) की बैठक 30 दिसंबर को कन्हौली खादी भंडार स्थित एक विवाह भवन में होगी. यह जानकारी एमसीपीआइ (यू) के राज्य सचिव चंद्र मोहन प्रसाद ने दी.

कई प्रतिनिधि रखेंगे विचार

बताया कि बैठक में विकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार विवि के पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र रवि, राष्ट्रीय महासचिव कवि महेंद्र नेह (राजस्थान), एआइकेएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव दास शास्त्री (यूपी), राष्ट्रीय महासचिव राजा दास (केरल), महान किसान नेता किरणजीत सिंह शेखों (पंजाब), एआइएफडीवाइ के राष्ट्रीय नेता सुधाकर रेड्डी (आंध्र प्रदेश) उपस्थित रहेंगे.वहीं विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में एमसीपीआइ (यू) के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड अशोक ओंकार, एमसीपीआइ (यू) की बिहार राज्य कमेटी के सचिव कॉ चंद्रमोहन प्रसाद के अतिरिक्त विकल्प, किसान संगठन, नौजवान संगठन से जुड़े बिहार के कई साथी भी इस बैठक में शिरकत करेंगे.

जन आंदाेलन के लेंगे फैसले

इन बैठकों में अपसंस्कृति, महिला उत्पीड़न, नई शिक्षा नीति, केंद्र सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीति, नये कृषि विपणन विधेयक, निजीकरण एवं नव उदारवादी नीति, बेरोजगारी, महंगाई आदि के विरुद्ध कई अहम प्रस्ताव लिये जायेंगे और इन समस्याओं के विरुद्ध संगठित जन आंदोलन चलाने के फैसले भी लिए जाएंगे. बैठक में संगठन की गहन समीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें