सकरा़ प्रखंड के बिशुनपुर बघनगरी स्थित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई परिसर में मंगलवार को जल चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया बबिता कुमारी ने की़ इसमें जल की बर्बादी एवं दुरुपयोग रोकने पर चर्चा की गयी. साथ ही यह व्यवस्था सुचारु रूप से चले, इसके लिए शुल्क संग्रह करने को लेकर विमर्श किया गया़ साथ ही प्रतिमाह लाभुकों से निर्धारित शुल्क वसूली जमा कराने को कहा गया. चौपाल में पीएचइडी के जिला समन्वयक धीरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव इंद्र कांत वर्मा, समाजसेवी बबलू मिश्रा, अवधेश मिश्रा सहित सभी पंचायत कर्मी एवं ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है