13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हुआ विचार-विमर्श

मक्का के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हुआ विचार-विमर्श

:: केवीके में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, सरैया कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एन.सी.सी.एफ.) और राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एन.एस.सी.) के बैनर तले गुरुवार को किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशिका एनीस जोसेफ चंद्रा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एम.एस कुंडू, निदेशक प्रसार शिक्षा सबौर डॉ. आर.के. सुहाने, पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, एनएससी पिपरा कोठी के क्षेत्र प्रबंधक डॉ अनिल नाथ सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफ.पी.ओ. व मक्का की खेती में उत्पादन प्रसंस्करण और मूल्य वृद्धि से संबंधित प्रौद्योगिकी के विकास पर विस्तृत चर्चा की गयी. मक्का के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. एनसीसीएफ के एएम मृत्युंजय और निखिल, एपेडा के अधिकारी शुभम राय, इ-नाम प्रतिनिधि मुरारी प्रसाद संव, डॉ रणजीत सिंह राजपूत, एसएफएसी ऑनलाइन के उपनिदेशक (पीडीएफ) रौशन कुमार, तिरहुत डेयरी मुजफ्फरपुर के एफडीओ, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ अनिल कुमार सिंह, वैज्ञानिक डॉ रजनीश सिंह और डॉ तरुण कुमार ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. मौके पर 400 से अधिक किसान, एनजीओ, सरकारी अधिकारी व अन्य सहभागियों सहित केवीके कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें