पर्ची कटाने में विवाद, महिलाओं में मारपीट

पर्ची कटाने में विवाद, महिलाओं में मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:09 AM
an image

सदर अस्पताल का मामला

गार्ड ने दोनों को हटा दिया

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के एमसीएच में दो महिलाएं पर्ची कटाने के दौरान भिड़ गयीं. दोनों महिलाएं आपस में गाली-गलौज के साथ ही बाल पकड़ के एक-दूसरे से लड़ने लगीं. यह देखकर गार्ड ने दोनों महिलाओं को हटा लिया. इस बीच एमसीएच में पर्ची काटना बंद कर दिया गया. वहीं लाइन में लगी महिलाएं भी इधर-उधर हो गयीं. करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

नीम चौक की फातिमा खातून पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगी थीं. इस दौरान उसके आगे इमरजेंसी की बात कहते हुए निर्मला देवी पर्ची कटाने के लिए खड़ी हो गयीं. जब इसका विरोध फातिमा ने किया तो वह उनसे लड़ने लगी. इस दौरान उसने फातिमा को धक्का भी दे दिया. जिसके बाद फातिमा ने भी उसका बाल पकड़कर लाइन से बाहर कर दिया और पीछे लगने की बात कही. इसी बात पर दोनों में लड़ाई शुरू हो गयी. इधर, लाइन में लगी महिलाओं ने बताया कि निर्मला देवी अपने आप को आशा बता रही थी. उसका कहना था कि वह आशा है और लाइन में नहीं लगकर पर्ची कटायेगी. उसके साथ इमरजेंसी मरीज था. इस कारण वह जल्दी बाजी में पर्ची कटा रही थी. लेकिन उसके साथ फातिमा ने बदसलूकी की है. इस कारण उससे विवाद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version