पर्ची कटाने में विवाद, महिलाओं में मारपीट
पर्ची कटाने में विवाद, महिलाओं में मारपीट
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
गार्ड ने दोनों को हटा दिया
नीम चौक की फातिमा खातून पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगी थीं. इस दौरान उसके आगे इमरजेंसी की बात कहते हुए निर्मला देवी पर्ची कटाने के लिए खड़ी हो गयीं. जब इसका विरोध फातिमा ने किया तो वह उनसे लड़ने लगी. इस दौरान उसने फातिमा को धक्का भी दे दिया. जिसके बाद फातिमा ने भी उसका बाल पकड़कर लाइन से बाहर कर दिया और पीछे लगने की बात कही. इसी बात पर दोनों में लड़ाई शुरू हो गयी. इधर, लाइन में लगी महिलाओं ने बताया कि निर्मला देवी अपने आप को आशा बता रही थी. उसका कहना था कि वह आशा है और लाइन में नहीं लगकर पर्ची कटायेगी. उसके साथ इमरजेंसी मरीज था. इस कारण वह जल्दी बाजी में पर्ची कटा रही थी. लेकिन उसके साथ फातिमा ने बदसलूकी की है. इस कारण उससे विवाद हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है