प्रतिनिधि, कुढ़नी
प्रखंड की छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर असुविधा को लेकर कई गांव के लोगों ने भारी नाराजगी जतायी. मामले को लेकर शनिवार को जनप्रतिनिधि मुखिया सुमंगल सहनी, अशोक कुमार, सरपंच रमेश सहनी, मुन्ना झा, वार्ड पप्पू निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे. जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि चार बेड वाले इस केंद्र पर कभी कोई डॉक्टर नहीं रहते हैं. इस कारण ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोग इलाज के लिए आते तो हैं, लेकिन बिना इलाज कराये लौट जाते हैं. जरूरी दवा भी नहीं रहती है. साथ ही लेडी डॉक्टर पर 10 दिनों पर आने और सिर्फ हाजिरी बनाकर चले जाने का आरोप लगाया. इसके बाद मरीजों को एएनएम दवा देती हैं. हाल के दिनों में उपस्थिति पंजी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से कोई डॉक्टर नहीं आये हैं. यहां पर आने वाले मरीजों को पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही है. नियमित ओपीडी भी नहीं चलने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसमें सुधार नहीं करता है तो हम सभी को विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को आवेदन भी देंगे. इधर, सीएचसी प्रभारी डॉ रीता रेणु चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना मिली है. मामले की जांच कर दोषी पाये जाने वालों डॉक्टर व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है