सरकारी विद्यालयों में पाठ्य- पुस्तकों का वितरण शुरू

बंदरा शैक्षणिक सत्र-2023-24 में सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने के साथ ही ससमय पाठ्य पुस्तक मिलने से बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 1:12 AM

बंदरा़ शैक्षणिक सत्र-2023-24 में सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने के साथ ही ससमय पाठ्य पुस्तक मिलने से बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वर्गानुसार वितरण किया गया. पाठ्य-पुस्तक वितरण के दौरान हिन्दी, गणित, पर्यावरण विज्ञान व अंग्रेजी के साथ संबंधित विषय की एक-एक कार्य पुस्तिका भी बच्चों को भेंट की गयी. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पुस्तक सहेज कर रखने व उससे सीखने पर बल दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर में बच्चों के बीच सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शैक्षणिक कीट दिया गया. एचएम नीरज कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुस्तक की महत्ता भी बतायी. शिक्षक अरुण कुमार ने छात्रों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और भविष्य संवारें, क्योंकि पढ़ाई से ही तरक्की का रास्ता निकलता है. समय से विद्यालय और छात्र-छात्राओं को बेहतर तालीम देकर भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. साथ ही अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version