मुजफ्फरपुर. साहेबगंज के माधोपुर हजारी व विशुनपुर चकपहाड़ गांव में कैंसर के 14 मरीज मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को कैंसर विशेषज्ञ डाॅक्टरों की विशेष टीम गठित कर दोनों गांवों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिये हैं. यह टीम पीएचसी के सहयोग से कैंसर के संभावित लक्षणों वाले मरीजों की खोज करेगी और उनकी जांच करेगी. यदि उनमें कैंसर के लक्षण पाये गये तो उनका इलाज कराया जायेगा. डीएम ने इन क्षेत्रों में कैंसर से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है. ओरल कैंसर से बचाव के लिए दोनों गांवों में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों में कैंसर जैसे लक्षण दिखते हैं, उनका कैंप लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. डीएम के निर्देश पर सीएस जल्द टीम गठित कर दोनों गांवों में भेजेंगे. सीएस ने पीएचसी के डॉक्टरों को भी निर्देश दिया है कि कोई कैंसर के संदिग्ध मरीज आते हैं तो उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया जाए, यहां उन मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग किया जाए, जिससे मरीजों का समय रहते इलाज शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है