जिला बैडमिंटन संघ करेगा स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी

मुजफ्फरपुर :जिले में 10 से 13 ज नवरी तक स्थानीय आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :जिले में 10 से 13 ज नवरी तक स्थानीय आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन संघ के मेजबानी में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसमें अंडर 15 और अंडर 17 वर्ग में बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित होगी. उक्त जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि यह आयोजन बालक व बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जायेगी. इस आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है.

37 जिलों 450 खिलाड़ी भाग लेंगे.

इस आयोजन में बिहार के 37 जिलों के लगभग 450 खिलाड़ियों और 100 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि एसबीआइ के डीजीएम प्रफुल्ल कुमार झा, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनिता सिंह, नॉर्थ बिहार हीरो के एमडी राजीव शर्मा द्वारा किया जायेगा. वहीं आयोजन अध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार ने बताया कि इसी आयोजन के आधार पर जूनियर बिहार टीम का गठन किया जायेगा, जो आगे नेशनल प्रतियोगयिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version