जिला क्रिकेट लीग :
-क्रिकेट क्लब को 142 रनों से हराया-दूसरे मैच में गायत्री क्रिकेट क्लब जीता-फ्रेंड्स इलेवन को सात विकेट से हराया-दिवाकर और प्रिंस हुए मैन ऑफ द मैचमुजफ्फरपुर.
जिला क्रिकेट संघ से आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दो मैच खेले गये. इसमें पहला मैच एलएस कॉलेज के मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी बनाम विजय क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इसमें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 142 रनों से जीत दर्ज की. एलएस कॉलेज के खेल मैदान में मैच हुए.डिस्ट्रिक्ट ने टॉस जीता व सात विकेट खोकर 190 रन बनाये.दिवाकर ने 50, राजवीर ने 50, देवांग ने 42, आर्यन ने 16, अभिषेक ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में विजय क्रिकेट क्लब के तरफ से विकास ने 2, नीरज ने 1, विवेक ने 1, सनी ने 1, एसएस ने 1 विकेट लिया. विजय क्लब की पूरी टीम 48 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी. विवेक ही 31 रन बना सके. डिस्ट्रिक्ट अकादमी ने चार विकेट झटके. दिवाकर ने तीन, आयुष ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की. मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक्ट के दिवाकर रहे. अंपायर विकास व अमन थे, वहीं स्कोरर रोहित रहे.
फ्रेंड्स इलेवन ने जीता टॉस
दूसरा मैच तुर्की के खेल मैदान में गायत्री क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया. गायत्री 7 विकेट से विजेता बना. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन ने 105 रन बनाये. इरफान ने 30, सनम ने 32 रन बनाये.गेंदबाजी में गायत्री क्लब के प्रिंस ने 3, कुणाल ने 2, विशाल ने 2, नवनीत ने 1 विकेट लिया. उनके दो खिलाड़ी रन आउट हो गये.जवाब देने उतरे क्लब ने 3 विकेट खोकर 106 रन बनाये. नवीन ने नाबाद 23 रन, सुमन ने 31, पंकज ने 32 रन बनाये. फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से एकमात्र गेंदबाज राहुल ने 3 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की.मैन ऑफ द मैच गायत्री के प्रिंस को दिया गया.अंपायर सचिन व निराला थे, वहीं स्कोरर रंजन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है