मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच चार फरवरी से जिले के तीन प्रमुख मैदान पुलिस लाइन, एलएस कॉलेज और तुर्की के क्रिकेट मैदान में खेला जायेगा. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अभिजीत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि सभी मैच रंगीन पोशाक में खेले जाएंगे. लीग हेतु पहले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसमें आइडियल क्रिकेट एकेडमी बनाम क्लासिक क्रिकेट क्लब (एल एस कॉलेज मैदान) 4 को, भारती क्लब बनाम आइडियल क्रिकेट एकेडमी (एल एस कॉलेज) 5 को, यंग मेन क्रिकेट क्लब बनाम आरव क्रिकेट एकेडमी (तुर्की ) 5 को, क्रिकेट एकेडमी बनाम क्लासिक क्रिकेट क्लब (पुलिस लाइन मैदान) 6 को, स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी (तुर्की) 6 को, सुस्ता क्रिकेट क्लब बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब ( एल एस कॉलेज मैदान) 6 को, गायत्री क्रिकेट क्लब बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब (एल एस कॉलेज मैदान ) 7 को, पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी (तुर्की) 7 को, स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी (पुलिस लाइन मैदान) 8 को, आइडियल क्रिकेट अकादमी बनाम क्रिकेट अकादमी (तुर्की) 8 को, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी बनाम विजय क्रिकेट क्लब (एलएस कॉलेज) 9 को, गायत्री क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स इलेवन (तुर्की) 9 को, साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी (पुलिस लाइन मैदान) 10 को, आइडियल क्रिकेट अकादमी बनाम चैंपियंस ब्लू क्रिकेट अकादमी (एलएस कॉलेज मैदान) 10 को, गायत्री क्रिकेट क्लब बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब (एल एस कॉलेज मैदान) 11 को, साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी (पुलिस लाइन मैदान) 11 को फरवरी को मैच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है