जिला जज ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला वार्ड में सैलून खोलने का निर्देश
जिला जज ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला वार्ड में सैलून खोलने का निर्देश
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर व प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी भी पहुंची थी. जिला जज ने सेंट्रल जेल में पहुंचने के साथ ही शहीद खुदीराम बोस की फांसी स्थल व प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की. उनकी जीवनी का अवलोकन किया. वहां से सीधे जेल के अस्पताल में पहुंची. उन्होंने जेल के अस्पताल में बंदियों का समुचित इलाज किया जा रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ली. महिला बंदियों के वार्ड में जाकर उनसे मुलाकात की. उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना. महिला बंदियों के बच्चों के मनोरंजन को लेकर क्या- क्या सुविधाएं दी गयी है इसकी भी जानकारी ली. महिला वार्ड में उन्होंने पौधरोपण किया. बिस्किट भी बांटी. जुवेनाइल वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड में सैलून खोलने के निर्देश दिये. उसके बाद पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया. रेडियो तरंग, जेल पाठशाला का भी निरीक्षण किया. जेल अधीक्षक को उन्होंने महिला बंदियों के लिए सैलून खोलने व व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है