जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सितंबर के दूसरे सप्ताह में

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सितंबर के दूसरे सप्ताह में

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:38 PM
an image

मुजफ्फरपुर. वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अब सितंबर के दूसरे सप्ताह में होगा. जिला खेल पदाधिकार मिथिलेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है. बताया कि विभाग द्वारा इसका आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह में होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से तिथि का विस्तार करते हुए इसमें सहभागिता के लिए निबंधन की तिथि को दो सितंबर तक विस्तारित किया गया है. ऐसे में इस आयोजन के संबंध में अपने स्तर से सभी सरकारी मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, सीबीएसई, आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल (केवीएस को छोड़कर), राजकीय अंबेडकर विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिसर से प्लस टू के मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में निर्धारित तिथि तक निबंधन कराते हुए अधिक से अधिक सहभागिता के लिए निर्देशित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version