राज्य फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में जिला पुरुष टीम विजेता

राज्य फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में जिला पुरुष टीम विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:13 PM

-महिला वर्ग में दरभंगा प्रथम, नवादा द्वितीय व मुजफ्फरपुर की टीम तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार फ्लोरबॉल संघ द्वारा, हेलेन स्कूल डुमरा सीतामढ़ी में प्रथम बिहार राज्य फ्लोरबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 27 अगस्त को किया गया. इसमें पुरुष वर्ग में 10 टीमें व महिला वर्ग में 12 टीमों ने भाग लिया. इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर मुजफ्फरपुर की टीम रही. वहीं द्वितीय स्थान पर शिवहर व तृतीय स्थान पर नवादा की टीम रही. महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर दरभंगा की टीम, द्वितीय स्थान पर नवादा की टीम व तृतीय स्थान पर मुजफ्फरपुर की टीम रही. इस चैंपियनशिप में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड मुजफ्फरपुर के मोहम्मद एहसान को दिया गया. वहीं मुजफ्फरपुर महिला टीम की साक्षी सुमन को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया. इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह व विशिष्ट अतिथि श्याम नंदन किशोर, सामाजिक कार्यकर्ता व संजय प्रसाद सिंह, डायरेक्टर हेलेन स्कूल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. बिहार फ्लोरबॉल संघ अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर कुमार अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया. अंत में बिहार फ्लोरबॉल संघ के महासचिव डाॅ बिरेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version