राज पांडेय के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी जिला पुलिस, जल्द ही प्रयागराज टीम होगी रवाना
राज पांडेय के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी जिला पुलिस, जल्द ही प्रयागराज टीम होगी रवाना
-एएसपी टाउन ने सुपरविजन रिपोर्ट में कई बिंदुओं पर जारी किया निर्देश मुजफ्फरपुर. नीट परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर हुकमा राम को बैठाने वाले परीक्षार्थी राज पांडेय के लोकेशन को ट्रेस करने में जिला पुलिस लगातार जुटी है. मिठनपुरा थाने की पुलिस यूपी के प्रयागराज पुलिस से लगातार संपर्क में है. राज पांडेय के पिता आरपी पांडेय एक बड़े डॉक्टर है, पुलिस को आशंका है कि वह अपने प्रभाव के कारण पुत्र को कहीं सुरक्षित जगह पर गिरफ्तारी के डर से छिपा कर रखे हुए हैं. केस के आइओ दारोगा मिथुन कुमार एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के दिये निर्देश के आलोक में आगे की जांच कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना होगी. एएसपी टाउन ने आइओ को जल्द से जल्द राज पांडेय की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है. वहीं, हुकमा राम की गिरफ्तारी पर कोर्ट से लगाए गयी रोक हटने के इंतजार में जिला पुलिस है. इससे पहले जिला पुलिस की विशेष टीम यूपी व जोधपुर जाकर राज पांडेय व हुकमा राम के नाम- पते का सत्यापन करने के साथ- साथ उनकी पूरी कुंडली खंगाल कर लौटी थी. जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल में नीट की परीक्षा के दौरान पकड़े गए स्काॅलर हुकमा राम को माफीनामा लिखवा कर स्कूल से छोड़ दिया गया था. मिठनपुरा पुलिस के पहुंचने के बावजूद उसको पुलिस को नहीं दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुद के बयान पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी . इसके बाद पुलिस टीम की जांच जारी है. स्काॅलर को परीक्षा सेंटर से मुक्त करने के मामले में पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है. बताया जाता है कि जोधपुर एम्स ने स्कॉलर हुकमा राम को पहले ही निलंबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है