अनुदान के लिए जिले को मिला 4 करोड़ 26 लाख
अनुदान के लिए जिले को मिला 4 करोड़ 26 लाख
सीओ के स्तर से सत्यापन करने के बाद होगा भुगतान
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअग्निकांड और बाढ़, चक्रवात से नुकसान उठा चुके परिवारों को सहायता देने के लिए जिले को चार करोड़ 26 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है. वित्त विभाग ने जिले को अगलगी के विभिन्न मदों में तीन करोड़ 66 लाख रुपये का आवंटन किया है.उसी अनुसार भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा है. अब आपदा विभाग की ओर से अंचलों को यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सीओ के स्तर से सत्यापन करने के बाद पीड़ित परिवार को भुगतान किया जाएगा. वित्त विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के लिए क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कुल 58 करोड़ 60 लाख, आग लगने से क्षतिग्रस्त वस्त्र के लिए 12 करोड़ 70 लाख और अनुग्रह अनुदान के लिए छह करोड़ 36 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. इसमें मुजफ्फरपुर को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए दो करोड़ 24 लाख, आग लगने से क्षतिग्रस्त वस्त्र के लिए 61 लाख और अनुग्रह अनुदान के लिए 80 लाख रुपये मिले हैं. तीनों मद में क्षतिग्रस्त मकान, पशुओं के लिए चारा खरीद और वस्त्र खरीदने को भी शामिल किया गया है.अंचल स्तर पर इसका सत्यापन करते हुए भुगतान करने को कहा गया है.
बाढ़ व चक्रवात से पीड़ित परिवारों के लिए 60 लाख आवंटित
वित्त विभाग ने बाढ़ और चक्रवात से प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों के लिए अनुदान का भुगतान करने को लेकर 60 लाख रुपये का आवंटन किया है. राज्य के सभी जिलों को 60-60 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अनुसार कुल 22 करोड़ 80 लाख रुपये सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया है. इसी अनुसार अब अंचल स्तर पर इसका भुगतान किया जाएगा. कहा गया है कि राशि शेष बचने पर इसे वापस लौटा दिया जाए. साथ ही खर्च की जाने वाली राशि का समय उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना अनिवार्य है.