28 को आरडीएस कॉलेज में जिला युवा उत्सव
28 को आरडीएस कॉलेज में जिला युवा उत्सव
15 से 29 वर्ष की उम्र के कलाकार विभिन्न विधाओं में दिखाएंगे हुनर
मुजफ्फरपुर.
जिला युवा उत्सव का आयोजन 28 सितंबर को राम दयाल सिंह महाविद्यालय के सभागार में सुबह दस बजे से होगा. इस आयोजन में जिला के 15 वर्ष से 29 वर्ष की उम्रवाले कलाकार भाग लेंगे. इच्छुक विभिन्न विधाओं में पंजीकरण 26 से 27 सितंबर तक सूचना भवन स्थित जिला कला संस्कृति कार्यालय में 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक करा सकते हैं. युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु लोक गाथा गायन , लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद धमाड़ आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता होगी. इसके लिए कलाकारों के पंजीकरण के समय आयु के सत्यापन हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड लाना होगा. निर्णायक मंडल में संगीतज्ञ व कलाकार होंगे तथा उनका निर्णय अंतिम व मान्य होगा.
इन विधाओं में होगी प्रतियोगिता
1/समूह गायन- संगत कलाकार सहित 10 कलाकार.
2/ समूह लोकनृत्य में संगत कलाकार सहित कुल 10 नृत्य व गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे.3/ एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकार भाषा-हिंदी होंगे.
4/ शास्त्रीय नृत्य (कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चिपुड़ी) में प्रस्तुति एकल होगी. संगत कलाकार सहित अधिकतम पांच कलाकार हो सकते हैं.5/ शास्त्रीय गायन में एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित तीन सदस्य (हिंदुस्तानी कर्नाटकी शैली).
6/ शास्त्रीय वादन (एकल प्रस्तुति) संगत कलाकार सहित 6 सदस्य होंगे। (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम)7/ हारमोनियम वादन (सुगम) में एकल संगत कलाकार सहित तीन सदस्य.8/वक्तृता (हिंदी व अंग्रेजी) एकल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है