पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जिले को 18 करोड़ रुपये स्वीकृत

बिहार के विभिन्न जिलों को कुल 3,93,75,00,000 रुपये की मिली स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:37 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :

पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर राज्य योजना मद से जिले को 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. वहीं पूरे बिहार के विभिन्न जिलों को (मधुबनी को छोड़कर) 3,93,75,00,000 रुपये स्वीकृत किये गये हैं. राशि के निकासी व व्यय को लेकर विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी जिलों के जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इस आवंटित राशि के निकासी व व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिले के जिला पंचायती राज पदाधिकारी होंगे, जो आवंटत राशि को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को मापीपुस्त के आलोक में सीएफएमएस के माध्यम से पंचायत के खाते में उपलब्ध करायेंगे. आवंटित राशि का भुगतान पूरी छानबीन व जांच पड़ताल के बाद ही की जाये, अगर कोई अनियमित निकासी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी निकासी व व्ययन पदाधिकारी की होगी. इस आवंटन को व्यय की स्वीकृति ना समझा जाये. राशि का व्यय सक्षम पदाधिकारी की स्वीकृति प्राप्त कर नियमों के आलोक में की जाये, ताकि कोई व्यय अथवा राशि की निकासी अनियमित नही हो. कोषागार में जो भी विपत्र प्रस्तुत हो उसमें मुख्य शीर्ष, लघु शीर्ष, उप शीर्ष, प्राथमिक इकाई आदि का स्पष्ट मुहर, कोड, मांग संख्या अनिवार्य रूप से अंकित हो. इस राशि के निकासी व व्यय को लेकर विभागीय राज्यादेश का अवलोकन करेंगे.

जिला – स्वीकृत राशि

दरभंगा – 12 करोड़

मुजफ्फरपुर – 18 करोड़

पश्चिम चंपारण – 8 करोड़

पूर्वी चंपारण – 26 करोड़

समस्तीपुर – 10 करोड़

शिवहर – 2 करोड़

सीतामढ़ी – 16 करोड़

वैशाली – 2 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version