बिहार अंडर 19 वूमेन क्रिकेट टीम में जिले की कशिश का चयन
बिहार अंडर 19 वूमेन क्रिकेट टीम में जिले की कशिश का चयन
मुजपफ्फरपुर. बिहार राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर 19 वूमेन एक एकदिवसीय बीसीसीआई डोमेस्टिक टूर्नामेंट 2024-25 के लिए घोषित 19 सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम में कशिश सिंह का चयन हुआ है. जो कि जिले के दिग्विजय सिंह व मनीषा सिंह की पुत्री है और बतौर बल्लेबाज के रूप में चयनित हुई है. कशिश पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी में कोच विकास रंजन की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रहा है. बिहार का पहला मैच 4 जनवरी को ओडिशा की टीम के साथ है. इसके साथ ही अंडर 23 में मुजफ्फरपुर से ही इशिका रंजन का भी चयन हुआ है. वह भी पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. दोनों के चयन पर जिला क्रिकेट संगठन के सचिव अंशु वर्मा वह अन्य पदाधिकारी सहित परिजनों, सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है