डीआइयू ने बैंक लुटेरा प्रशांत को लोडेड पिस्टल के साथ दबोचा, चल रही पूछताछ

डीआइयू ने बैंक लुटेरा प्रशांत को लोडेड पिस्टल के साथ दबोचा, चल रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:41 AM

मुजफ्फरपुर. जिला पुलिस की विशेष टीम ने शातिर बैंक लुटेरा प्रशांत कुमार को दबोच लिया है. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल जब्त की है. वह कांटी के साइन इलाके का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. अपने गिरोह से नए लड़कों को जोड़कर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था. कांटी इलाके में लूट को अंजाम देने के लिए बाइक से निकला था. जिसे घेराबंदी करके पुलिस ने दबोच लिया. उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस उसके गिरोह के फरार शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार प्रशांत कुमार बैंक लूट के दौरान मोतीपुर में पुलिस से हुए मुठभेड़ के बाद मौके से गिरफ्तार किया गया था. मोतीपुर के पचरुखी में बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट के दौरान पुलिस से 14 सितंबर 2021 को मुठभेड़ हुआ था. तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत के साथ तत्कालीन डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय और पांच थानेदारों की टीम उसी समय बैंक के पास पहुंच गए जब अपराधी अंदर लूटपाट कर रहे थे. पुलिस को देखकर अपराधी बैंक के अंदर से भागे तो मुठभेड़ हो गया. इसमें पचरुखी के एक ग्रामीण को भी अपराधियों की गोली लगी थी. इस कांड में जेल भेजे गए प्रशांत कुमार हाल में जमानत पर जेल से छूटकर निकला है. वह इलाके में फिर से अपराधियों का नया गैंग बनाया और लूटपाट को अंजाम देने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version