Diwali 2024: मुजफ्फरपुर के बाजारों में छाया उत्साह, 80 लाख रुपये की पूजन सामग्री बिकी
Diwali 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस पर शहर के बाजार से मंगलवार को करीब 80 लाख के पूजन-सामग्री की बिक्री हुई. जिसमें करीब 50 लाख की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां शामिल थी.
Diwali 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस पर शहर के बाजार से मंगलवार को करीब 80 लाख के पूजन-सामग्री की बिक्री हुई. जिसमें करीब 50 लाख की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां शामिल थी. देर रात तक बाजार के आंकड़ों के अनुसार धनतेरस और दिवाली के लिए पूजन-सामग्री की दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा.
पूजन-सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी
पूजा के लिए प्रत्येक परिवार ने 200 से 1000 रुपए तक खर्च किए, जिसमें मिठाई शामिल नहीं था. पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए जवाहर लाल रोड, सरैयागंज सहित विभिन्न मुहल्लों में खुले पूजन-सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही. लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार पूजन-सामग्री की खरीदारी की. लोगों ने धनतेरस पर पूजा के लिए मिट्टी के कलश, दीया, भगवान धन्वंतरि के वस्त्र, कौड़ी, चांदी का सिक्का, अक्षत, रोड़ी, पान का पत्ता, सुपाड़ी सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी की.
ये भी पढ़े: धनतेरस पर मुजफ्फरपुर को मिला खादी मॉल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शुभारंभ
पूजन सामग्री दुकानदार ने क्या बताया
सरैयागंज स्थित पूजन सामग्री दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल धन्वंतरि पूजन के लिए खरीदारी हुई है. कुछ लोगों ने दिवाली पूजन के लिए भी खरीदारी की है, लेकिन दिवाली की पूजा के लिए बुधवार से गुरुवार तक खरीदारी होगी. वहीं मूर्तियों की खरीदारी के लिए भी हरिसभा, मालीघाट, साहू रोड सहित अन्य जगहों पर लगे स्टॉल से हुई. देर रात तक मूर्ति की खरीदारी के लिए लोग पहुंचते रहे.