20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में नो मोर बुकिंग, अब स्पेशल गाड़ियों के नोटिफिकेशन का इंतजार

दिवाली व छठ पर्व को लेकर 1 से 5 नवंबर के बीच किसी भी ट्रेन में कोई सीट उपलब्ध नहीं है. कुछ ट्रेनों में बुकिंग 200 के पार चली गयी है. ऐसे में छठ पर्व मनाने के लिये घर आने वाले यात्रियों को अब केवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है.

दिवाली व छठ पर्व पर बिहार आने वाली ट्रेंनों सीट फुल हो गयी है. खास कर नयी दिल्ली से मुजफ्फरपुर हो कर गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक कोई भी सीट 1 से 5 नवंबर के बीच उपलब्ध नहीं है. वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित लगभग ट्रेनों में नो मोर बुकिंग का टैग लटक रहा है.

कुछ ट्रेनों में बुकिंग 200 के पार चली गयी है. ऐसे में छठ पर्व मनाने के लिये घर आने वाले यात्रियों को अब केवल स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है. दिवाली के अगले दिन से लेकर छठ तक चलने वाली सभी गाड़ियों में पूरी तरह नो-रुम हो चुका है. हालात यह है कि कई गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट में भी टिकट मिलना बंद हो चुका है. हर वर्ष दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर खास कर दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या-बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Museum: बिहार संग्रहालय के 7वें स्थापना दिवस पर पेंटिंग्स में जीवंत हुई वैदेही सीता..


स्पेशल ट्रेन की चल रही तैयारी

मंडल से जुड़े रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये, जल्द ही विशेष ट्रेन चलाने की योजना तैयार की जायेगी. बीते वर्ष की मांग को ध्यान में रखते हुये यह तय किया जायेगा कि किस रुट पर कितनी गाड़िया चलानी है. इसमें आरक्षित और अनारक्षित गाड़ियां भी शामिल होगी.


ट्रेनों में टिकट का हाल

2 नवंबर को नयी दिल्ली से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति में थ्री-ई से लेकर तमाम एसी कोच में नो मोर बुकिंग का टैग लगा गया है. स्लीपर 232 के आसपास है. इसी तरह सप्तक्रांति पूरी तरह से रिग्रेट हो चुका है. वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी में नो रुम है.

अभी हाल में रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. जो दिसंबर के अंत तक चलेगी. हालात यह है कि हर दिन नयी दिल्ली से आने वाली गाड़ी संख्या- 05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर में दिवाली के बाद छठ तक 150 के आसपास वेटिंग है. इसमें ट्रेन में सिर्फ स्लीपर बोगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें