पूजा पंडालों में डीजे प्रतिबंधित, फायर सेफ्टी की लेनी होगी एनओसी

पूजा पंडालों में डीजे प्रतिबंधित, फायर सेफ्टी की लेनी होगी एनओसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:51 PM

-शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों काे कई बिंदुओं पर दिये गये दिशा-निर्देश

-वायरिंग दुरुस्त और वालेंटियर्स सक्रिय रहें, साफ-सफाई का भी रखें विशेष ख्याल

मुजफ्फरपुर.

दुर्गापूजा को लेकर रविवार को नगर थाना समेत अन्य थानाें में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. इसमें सभी पूजा समिति के सदस्यों और शांति समिति के सदस्यों को बुलाया गया. नगर थाने पर थानाध्यक्ष शरत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा समितियों को दिशा-निर्देश दिये गये. उन्हें कहा गया कि किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. यदि प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है. पूजा समिति के सदस्य दो साउंड बॉक्स बजाने की अनुमति देने के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे थे, लेकिन उन्हें कहा गया कि डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा पंडाल संचालक अग्निशमन विभाग को आवेदन देकर अनिवार्य रूप से एनओसी प्राप्त कर लें. साथ ही पूजा पंडाल में फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाएं. प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल संचालकों ने पुलिस प्रशासन से विधि-व्यवस्था में सहयोग मांगा है. विशेषकर सप्तमी से नवमी तक विभिन्न मार्गों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग की गयी है. हरिसभा चौक से कल्याणी की ओर आने वाली सड़क पर पूजा पंडाल के कारण इन तीन दिनों में सिर्फ पैदल या बाइक को आने की अनुमति की बात कही गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि रूट का निर्धारण जिला शांति समिति की बैठक में होगा. इससे संबंधित पूजा समितियों को अवगत करा दिया जाएगा. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर्स को सक्रिय रहने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया.

संध्या आरती के समय पुलिस बल की तैनाती की मांग

पूजा समिति के संचालकों ने शांति समिति की बैठक में बताया कि पूजा पंडालों में संध्या के समय आरती में महिलाओं की संख्या अधिक होती है. इस समय मनचले व तेज रफ्तार बाइकर गैंग, झपट्टामार गिरोह अधिक सक्रिय होता है. इस दौरान पुलिस बल की विशेष रूप से तैनाती की मांग की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जहां भी जरूरत होगी,महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसको लेकर पुलिस बल सक्रिय रहेगा. उन्होंने सभी पूजा समितियों से ससमय पंडाल का लाइसेंस थाना में आवेदन देकर प्राप्त कर लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version