संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सुबह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. रेड में सिटी एसपी विक्रम सिहाग, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी के साथ सभी डीएसपी, 25 थानेदार व 129 जवान शामिल थे. सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई छापेमारी दो घंटे तक चली. इस दौरान जेल के अंदर हड़कंप मचा रही. पुलिस के पदाधिकारी व जवानों ने जेल के अंदर सभी वार्ड में सर्च अभियान चलाया. डीएम व एसएसपी रेड की मॉनीटरिंग कर रहे थे. जेल के किचन, महिला वार्ड, अस्पताल में भी जाकर जांच की गयी. हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है कि सेंट्रल जेल में औचक तलाशी ली गयी है. सेंट्रल जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी को लेकर समय- समय पर डीएम व एसएसपी के द्वारा जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेंट्रल जेल में जितने में संदिग्ध गतिविधि में शामिल बंदी पिछले एक साल में आये हैं, उनको चिन्हित करके सुरक्षा की दृष्टिकोण से दूसरे जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है