23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के पेट के ऑपरेशन के मामले में डीएम ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

बच्ची के पेट के ऑपरेशन के मामले में डीएम ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

-सुबह में डीएम ने बच्ची के परिजनों से ली जानकारी-तीन वरीय चिकित्सकों की टीम 24 घंटे में देगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर.

बच्ची के पेट में अपेंडिक्स होने की गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर उसके पेट के ऑपरेशन करने के मामले में बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वार्ड में भर्ती बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन काे निर्देश दिया कि वे अस्पताल के तीन वरीय चिकित्सकों की टीम बना कर इसकी जांच करायें. जांच के दौरान देखा जाये कि कहां चूक हुई है. यह गंभीर मामला है. इसकी रिपोर्ट उन्होंने 24 घंटे के अंदर देने की बात कही है. डीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उसका इलाज बेहतर तरीके से होगा. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. इस तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच किसने की थी और रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किस चिकित्सक ने किया है. उसे रिपोर्ट में अंकित करें.

बता दें कि कांटी के मनपुरा की रहने वाली 12 वर्षीय प्राची का ऑपरेशन हुआ था. पेट में दर्द हाेने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच कराया गया था जिसकी रिपाेर्ट में अपेंडिक्स हाेने की रिपाेर्ट आयी थी. उस रिपाेर्ट पर सदर अस्पताल के सर्जन डाॅ अब्दुल कादिर ने मंगलवार काे जब ऑपरेशन किया, तब बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं था. गलत रिपाेर्ट के कारण डाॅ कादिर ने पेट ताे चीर दिया लेकिन जब ओटी से बाहर आये ताे परिजनों को बताया कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं है. वे अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच रिपाेर्ट के आधार पर ही ऑपरेशन के लिए पेट में चीरा लगाये थे. इससे परिजनों के होश उड़ गये. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने अधीक्षक से पूरे मामले की जांच रिपाेर्ट मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें