ग्रामीण कार्य विभाग के मेंटनेंस वाली 1250 सड़कों की डीएम ने करायी जांच

पूर्वी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के मेंटनेंस वाली सड़कों में कागजी खानापूर्ति व अन्य गड़बड़ी की शिकायत को लेकर विभागीय मुख्य सचिव के निर्देश पर डीविजनवार सड़कों की सूची बना जांच करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 7:20 PM

वरीय संवाददाता, मोतिहारी

पूर्वी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) के मेंटनेंस वाली सड़कों में कागजी खानापूर्ति व अन्य गड़बड़ी की शिकायत को लेकर विभागीय मुख्य सचिव के निर्देश पर डीविजनवार सड़कों की सूची बना जांच करायी गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले तो विभागीय स्तर पर कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता द्वारा मेंटनेंस वाली सड़कों का सूची बना जांच की गयी. कई जगह गड़बडी मिली, तो कुछ सड़कें आधे-अधूरी बनी थी, तो कुछ जांच की खबर सुन संवेदक द्वारा कार्य शुरू किया गया था. आरडब्लूडी के मोतिहारी, ढाका, पकड़ीदयाल, रक्सौल, अरेराज, चकिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा रिपोर्ट डीएम को सौंपी गयी. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने करीब 1249 मेंटनेंस वाली सड़कों का 24 घंटे में बीडीओ, सीओ व अपने अधिनस्थ अधिकारियों से जांच करा रिपोर्ट मंगायी है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश जगहों से रिपोर्ट आ गयी है. कुछ जगह का आना शेष है. सूत्रों के अनुसार जांच में संवेदक, अधिकारी के बीच खेल की भी चर्चा है. आंकड़ों के अनुसार रक्सौल में करीब 209, चकिया में 170, मोतिहारी में 325, अरेराज में 212, पकड़ीदयाल डीविजन में करीब 183 मेंटनेंस वाली सड़कें है, जिसकी जांच की गयी है. जानकार सूत्र बताते है कि मेंटनेंस के नाम पर कागजी खानापूर्ति की सूचना पर विभागीय मुख्य सचिव ने गंभीरता से लेते हुए जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में यह जांच दो स्तर पर की गयी है. अब नतीजा क्या होता है उसका लोगों का इंतजार है. फिलवक्त कार्य की खानापूर्ति करने वाले संवेदक व विभागीय अभियंताओं में हड़कंप है.

क्या कहते है अधिकारी

विभागीय जांच के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी जांच करायी गयी है. रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. मेंटनेंस वाली सड़कों को दुरूस्त करना होगा. बावजूद इसके कार्य नहीं होता है तो लापरवाह संवेदक व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सौरभ जोरवाल

डीएम, पूच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version