प्रतिनिधि मोतीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुब्रत सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपादन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर एवं मोतीहारी बोर्डर पर मोतीपुर प्रखंड के बरजी में गठित चेकपोस्ट, गठित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से छोटे एवं बड़े वाहनों की कड़ाई से सघन जांच करने तथा आपतिजनक सामग्री पाये जाने पर आयोग के निर्देश के अनुरूप विधि-सम्मत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट कार्यरत अवस्था में रहे तथा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी चेकपोस्ट पर ससमय उपस्थित होकर कड़ाई से जांच करें. पंजी का संधारण करें. अवैध शराब, अवैध हथियार अथवा नकदी मिलने पर संबंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. चेकपोस्ट पर सभी जांच एजेन्सी व्यय अनुश्रवण, उत्पाद, परिवहन एवं थाना से संबंधित जांच की कार्रवाई कड़ाई से करें. विदित हो कि जिले के बोर्डर पर नौ चेकपोस्ट बनाये गये हैं. जिसे कार्यरत अवस्था में रखने तथा वाहनों का कड़ाई से जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. को सक्रिय रहने तथा स्थानीय स्तर पर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, अंचलाधिकारी रुचि कुमारी को भी चेक पोस्ट का भ्रमण कर जांच करने तथा पंजी संधारित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी,एंव कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थें.
Advertisement
मोतीपुर में जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया बरजी चेक पोस्ट का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुब्रत सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपादन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निर्देश के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement