अतिक्रमण मुक्त होगी बेतिया राज की भूमि, संरक्षित होगी संपत्तियां : डीएम
डीएम ने किया बेतिया राज कार्यालय एवं राज अभिलेखागार का निरीक्षण
बेतिया
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरूवार को बेतिया राज कार्यालय एवं राज परिसर में स्थित अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बेतिया राज की कार्यप्रणाली, अभिलेखों का रख-रखाव आदि की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न अभिलेखागारों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभिलेखागार का रख-रखाव समुचित तरीके से करें. ताकि आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, इसका विशेष ध्यान रखें.
डीएम ने कहा कि बेतिया राज की जो भी संपत्ति है, उसे सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें. जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक द्वारा विस्तृत रूप से इस पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके बारे में पॉलिसी बनायी जा रही है. जिला प्रशासन को भी इस संदर्भ में विस्तृत निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा इससे संबंधित रिपोर्ट भी अध्यक्ष को समर्पित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में बेतिया राज की जमीन का सर्वे हुआ है, पुनः सर्वें होगा. बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. किसी भी परिस्थिति में बेतिया राज की जमीन दूसरे के कब्जे में नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
इनसेट
पीएचसी निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई डॉक्टर व कर्मी का डीएम ने रोका वेतन
बेतिया राज कार्यालय एवं अभिलेखागार का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय उसी परिसर में संचालित बेतिया पीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उपस्थिति पंजी सहित अन्य संचिकाओं एवं अभिलेखों की जांच की और डॉक्टरों एवं कर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी के निरीक्षण में कई डॉक्टर एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुपस्थित डॉक्टरों एवं कर्मियों से शोकॉज किया जाय. जवाब संतोषजनक नहीं प्राप्त होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित डॉक्टरों एवं कर्मियों का वेतन स्थगित रखा जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है