16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने सुरक्षा दल के साथ लिया जायजा

सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने सुरक्षा दल के साथ लिया जायजा

विशेष सुरक्षा दल ने नरौली पंचायत सरकार भवन, आश्रय गृह सहित अन्य स्थल जांचे एसएसपी सहित अधिकारियों की टीम ने परखी विभागों की तैयारी प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड की नरौली पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अब उनके स्वागत और सुरक्षा इंतजाम को परखा जा रहा है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए आये विशेष दल ने दिनभर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार के साथ नरौली पंचायत सरकार भवन, आश्रय गृह सहित शहर के विभिन्न कार्यक्रम स्थलों की जांच की. इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विमर्श और जांच की गयी. वहीं मुख्यमंत्री के कारकेड को जिन रास्तों से गुजरना है, उन रास्तों से निकलने वाले अन्य रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. नरौली में उनके गुजरने के रास्ते के दोनों ओर बांस-बल्ला लगाकर रास्ते की सफाई करवा दी गयी है. नरौली पंचायत भवन पर डीएम और एसएसपी ने जीविका की तैयारियों को देखा. बकरी पालन का स्टाॅल देखने के बाद जीविका दीदियों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत में गाये जाने वाले गीत को सुना. वाहन पार्किंग के लिए जगह तय कर ली गयी है. देर रात तक डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम आपदा मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित कई प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी हेलिपैड से लेकर विभिन्न इंतजाम को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें