डीएम ने जिला स्कूल स्थित किलकारी भवन में नौ विधाओं में संचालित प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया और किलकारी के बच्चियों से भेंट की. किलकारी में 1047 बच्चे नामांकित हैं. यहां डीएम के सम्मान में किलकारी की बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. साथ ही डीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता और जिला शिक्षा पदाधिकारी को को अंगवस्त्र व बच्चों द्वारा निर्मित मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीएम ने जिला स्कूल के पीछे तीन एकड़ में फैले भूमि, जिसमें विविध प्रकार के पेड़ पोधे लगे हैं, उसका निरीक्षण किया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे नेचुरल हैबिटेट के रूप में विकसित करने संबंधी प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है