प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर के औद्योगिक क्षेत्र महवल व दामोदरपुर (मुरारपुर) गांव में मेगा फूड पार्क के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य एवं संचालित हो रहे एथनॉल फैक्ट्री का बुधवार को डीएम व बियाडा के महाप्रबंधक ने औचक निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी सबसे पहले दामोदरपुर पहुंचे, जहां निर्माण कार्य धीमी रहने पर संवेदक और अभियंताओं को फटकार लगाई. कार्य में गुणवत्ता और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने एथनॉल फैक्ट्री में उत्पादन से संबंधित जानकारी ली. टीम ने कंपनी में कार्यरत मजदूरों, इंजीनियरों की सुरक्षा सुविधाओ का भी जायजा लिया. आये दिनों मुरारपुर दामोदरपुर में सुरक्षा इंतजाम नही रहने से मजदूरों कि होने वाली मौत को लेकर निर्माणाधीन कंपनियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. महवल में बनने वाले लेदर पार्क, मेगा फूडपार्क सहित अन्य उद्योगों के लिए विकसित किये जा रहे आधारभुत संरचनाओं की जानकारी ली. वहां भी निर्माण कार्य धीमी रहने पर संबंधित अधिकारियों और संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर कार्यों का निपटारा हर हाल में समय से पूरा करें. मौके पर एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री, वरीय उपसमाहर्ता रोहित कुमार,बीडीओ संजीव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है