स्कूली ऑटो पर प्रतिबंध के खिलाफ डीएम कार्यालय का घेराव
DM office siege
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो-टोटो पर स्कूली बच्चों को ले जाने पर प्रतिबंध के विरोध में सोमवार को भाकपा माले ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय से माले नेता जुलूस निकाल कर कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला, हॉस्पिटल रोड व कंपनीबाग होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यालय का घेराव किया. इस मौके पर भाकपा-माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि जिस फैसले से हजारों ऑटो-टोटो चालक बेरोजगार हो जाये, हजारों स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके और सैकड़ो अभिभावक परेशान हो जाये, ऐसे फैसले को सरकार को अविलंब वापस लेना चाहिए. कुछ साल पहले प्रदूषण के नाम पर डीजल ऑटो को बंद कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने कर्जे पर सीएनजी-और इ-रिक्शा खरीदकर परिवार चलाना शुरू किया. अब इस फैसले के लागू होने के बाद हजारों चालकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. इंसाफ मंच के जिला सचिव फहद जमा ने कहा कि किसी घटना को आधार बनाकर बिहार के हजारों ऑटो-टोटो चालकों को बेरोजगारी के रास्ते पर ढकेल दिया है. शहर में हर जगह स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बस का पहुंच पाना संभव नहीं है. माले नगर कमेटी सदस्य शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश सरकार गरीब-मजदूरों के रोजगार पर लगातार हमला कर रही है. इस मौके पर सूरज कुमार सिंह, फहद जमा, शाहनवाज हुसैन, दीपक महतो, लक्ष्मण राय और सुनील प्रसाद शाही ने डीएम से मिलकर इस फैसले को अविलंब वापस लेने के लिए मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में मोहम्मद कादिर, गणेश कुमार, पटेल, धर्मेंद्र महतो, सत्यकाम सिंह, जलील अंसारी, रजनीश कुमार झा, अमर पटेल, दिनेश पासवान, अभिमन्यु कुमार, राधेश्याम, रमेश मंडल और मो शकील शामिल थे. फैसला वापस लेने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन आरटीइ और आरटीआइ एक्टिविस्ट फोरम, बिहार के संयोजक मो इश्तेयाक के नेतृत्व में स्कूली ऑटो एवं इ-रिक्शा चालकों का शिष्टमंडल स्कूली ऑटो के परिचालन पर बिहार सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में डीएम से मुलाकात की. वार्ता के क्रम में मो इश्तेयाक ने डीएम को बताया कि परिवहन मंत्री शीला कुमारी व परिवहन सचिव सह सदस्य सचिव बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के संजय कुमार अग्रवाल को मांग पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिस पटना के बिहटा हाइवे पर स्कूली बच्चों के ऑटो दुर्घटना के बाद सुरक्षा मानकों का बहाना बना कर परिवहन विभाग द्वारा पूरे राज्य में स्कूली बच्चों के ऑटो पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह तर्कसंगत और व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता. डीएम ने कहा कि आपलोग परिवहन मंत्री एवं विभाग को ज्ञापन भेज ही चुके हैं. मैं भी इसे पटना फॉरवर्ड कर देता हूं. यह आदेश जिला स्तर से नहीं निकाला गया है, हमलोग ने विभागीय आदेश का अनुपालन किया है. वार्ता में ऑटो चालक कुंदन कुमार, दीपक महतो, लक्ष्मण भगत, कौशल कुमार, सीपीआइएमएल के प्रतिनिधि सूरज कुमार सिंह, शाहनवाज हुसैन और फहद जमा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है