डीएम पहुंचे नवोदय स्कूल, बच्चों को सुनाईं कहानियां, कहा-कुछ सवाल पूछ लूं

डीएम पहुंचे नवोदय स्कूल, बच्चों को सुनाईं कहानियां, कहा-कुछ सवाल पूछ लूं

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:28 AM

मुजफ्फरपुर.

विद्यालय में शैक्षणिक सुधार, कुशल प्रबंधन तथा सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु डीएम ने कुढ़नी के खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया. सरकारी मानदंड के अनुरूप बच्चों के हित में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीएम ने क्लासरूम, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय, छात्रावास की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता, मेस रूम, शौचालय की स्थिति, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया.

प्रत्येक शनिवार को मेडिकल टीम आये स्कूल

साथ ही छात्रों से भी फीडबैक प्राप्त किया. कक्षा में जाकर बच्चों से संवाद करते हुए पढ़ाई, खेल गतिविधियां, स्कूल में दी जा रही सुविधाएं सहित कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही उन्हें कई प्रेरक विचारों, जीवन में अनुशासन एवं समय का महत्व आदि से अवगत कराया. सीएस को स्कूल में प्रत्येक शनिवार को मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा नियमित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. स्कूल परिसर व शौचालय की नियमित साफ- सफाई कराने की बात कही.

मेनू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराएं

कुढ़नी के बीडीओ व पीओ मनरेगा को परिसर में मिट्टी भराई, समतलीकरण करने, सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिये. प्राचार्य को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा. एसडीओ पश्चिमी व डीइओ को समय-समय पर विद्यालय का भ्रमण कर निरीक्षण करने का निर्देश दिये. छात्रावास का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा मेनू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराने को कहा. शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त चापाकल लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया. निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ अजय कुमार, एसडीओ पश्चिमी सुश्री श्रेयाश्री, डीइओ अजय कुमार सिंह, विद्यालय प्राचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version