जिला प्रोजेक्ट मॉनेटरिंग ग्रुप की डीएम ने की समीक्षा
जिला में विकासात्मक व आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में तेजी लाने और विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर करे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला प्रोजेक्ट मॉनेटरिंग ग्रुप की बैठक में यह निर्देश दिये.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला में विकासात्मक व आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में तेजी लाने और विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर करे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला प्रोजेक्ट मॉनेटरिंग ग्रुप की बैठक में यह निर्देश दिये. उन्होंने सभी संबंधित अभियंताओं को अपने विभाग के कार्य में तेजी लाने तथा प्राक्कलन के अनुरूप सभी कार्य का निष्पादन गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिये. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, बिजली, राष्ट्रीय उच्च पथ, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, एलएईओ, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल आदि के योजनाओं की समीक्षा की गई. एनएच 139 (डब्लु) अदलवाड़ी से मानिकपुर खंड की परियोजना में 6 मौजा तथा 36.58 करोड़ की प्राक्कलित राशि है. इसके तहत चार मौजा आबुचक, अब्दुल रहीम,आनंदपुर सिंह,पीपरा गौस का दखल कब्जा दिया गया, दो करोड़ से अधिक राशि का भुगतान हो चुका है. इसमें तेजी से भुगतान कराने को कहा गया. वहीं एनएच 139 (डब्लु) मानिकपुर से साहिबगंज खंड के परियोजना में कुल 36 मौजा, 183.7995 हेक्टेयर रकवा तथा 36 मौजा का पंचाट घोषित है. इसमें कुल 403 करोड़ का भुगतान होना है व 215 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है. मामले में एसडीओ पश्चिमी को इस परियोजना के तहत आनेवाले अंचलों सरैया, पारू ,साहेबगंज का विजिट कर आवेदनों की समीक्षा करने तथा प्रगति लाने को हा गया. वहीं 15 दिनों के भीतर न्यूनतम 10 करोड़ भुगतान करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है