अहियापुर बाजार समिति फेज टू का काम शुरू, 27 को डीएम करेंगे समीक्षा
अहियापुर बाजार समिति फेज टू का काम शुरू, 27 को डीएम करेंगे समीक्षा
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर स्थित बाजार समिति का फेज दो के अंतर्गत नाला समेत अन्य दुकान व संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है. नवनिर्मित संरचनाओं का हस्तांतरण व्यवसायी अथवा किसानों को किया जाना है. इसे लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. उप विकास आयुक्त को कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया है. इनके अलावा अपर समाहर्ता, राजस्व, एसडीओ पूर्वी, जिला कृषि पदाधिकारी, पुल निगम की वरीय परियोजना अभियंता और मुशहरी सीओ को सदस्य नामित किया गया है. डीएम ने एक सप्ताह के अंदर नवनिर्मित संरचनाओं को हस्तांतरण करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा फेज दो के तहत जो शेष कार्य हैं, उसे तेजी से पूरा करने को कहा है. उक्त गठित कमेटी के साथ 27 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें अपडेट रिपोर्ट के साथ कमेटी को उपस्थित होने को कहा गया है. पुल निर्माण निगम की ओर से बाजार समिति का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बाजार समिति का दुकान, गेट, शौचालय, कम्पोस्ट एरिया, सड़क, नाला और पार्किंग एरिया का निर्माण कराया जा रहा है. फेज वन के तहत काम पूरा हो चुका है.उत्तर बिहार का सबसे बड़ी मंडी
अहियापुर स्थित बाजार समिति उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अनाज, फल, मछली व गल्ला मंडी में 250 से अधिक दुकानें है. प्रतिदिन लाखों का व्यापार होता है. दरअसल, बाजार समिति को वर्ष 2006 में भंग कर दिया गया था. समिति के भंग होने के बाद से उसकी हालत बेहद खस्ता हो गयी है. अब इसका नाम कृषि उत्पादन बाजार समिति है .उसके कैंपस में एक किसान भवन बनाने की भी योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है