-मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिया निर्देश-केस डिस्पोजल अच्छा देने पर थानेदारों की हुई सराहना
-संपत्ति जब्ती को लेकर तैयार की गयी सूची को करें अपडेटमुजफ्फरपुर.
एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर व वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. एसएसपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि ज्यादा केस में जिसमें पुलिस के जवान व पदाधिकारी गवाह हैं, उनको कोर्ट में प्रस्तुत करें ताकि पीड़ित को इंसाफ मिलने में देरी न हो. साथ ही गवाही के कारण केस लंबित ना रहे. गंभीर नेचर के कांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाएं. संपत्ति जब्ती को लेकर थानेदारों को जो प्रस्ताव तैयार करना था, वह किन- किन थानों से भेजा गया है और किस थानेदार ने नहीं भेजी है, इसकी भी जानकारी ली. एसएसपी ने थानेवार पेंडिंग चल रहे कांडों के डिस्पोजल की समीक्षा की. इस दौरान अधिकांश थानेदार ने बेहतर डिस्पोजल दिया था. इसपर एसएसपी ने कहा कि इस माह रिपोर्टिंग से ज्यादा केस डिस्पोजल हुआ है.उन्होंने थानेदारों के कार्य की सराहना की. वारंट- कुर्की डिस्पोजल को लेकर चलाये जा रहे अभियान को और तेज करने को कहा गया है. ताकि केस पेंडेंसी में कमी आये. बैठक में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनिता सिन्हा, नगर थानेदार शरत कुमार समेत जिले के सभी थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी शामिल थे.बैंक व फाइनेंस कार्यालय का नियमित करें चेकिंग
एसएसपी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपने- अपने थाना क्षेत्र के बैंक, फाइनेंस व कूरियर कंपनी के कार्यालय व गोदाम, ज्वेलरी शॉप व अन्य वित्तीय संस्थानों में नियमित चेकिंग व गश्ती करें. उनकी सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारियों का ऑडिट करें. जहां कमी मिले उसको दुरुस्त करने को लेकर दिशा- निर्देश दे.बड़ी वारदात में शामिल अपराधियों की करें गिरफ्तारी
मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान बीते माह हुई बड़ी आपराधिक वारदात की थानेवार समीक्षा की. घटना के बाद कितनी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, कितने फरार चल रहे हैं. उनको पकड़ने के लिए क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी थानेदार से जानकारी ली है. क्राइम के हॉट स्पॉट पर डायल 112 की गाड़ी का पॉइंट निर्धारित करने के साथ- साथ जिले में नियमित व प्रभावी वाहन चेकिंग चलाने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है