वेबसाइट देखते ही क्लिक न करने लगें, ठगी से बचेंगे
वेबसाइट देखते ही क्लिक न करने लगें, ठगी से बचेंगे
-सरकारी साइट पर भी जांच-परख कर आगे बढ़ें
-अनजानी साइट काे खोलना पड़ सकता है महंगामुजफ्फरपुर.
इन दिनों साइबर ठगी के केस लगातार बढ़ रहे हैं.इससे बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग बेहद जरूरी है. प्रभात खबर इसको लेकर साइबर अपराध जन आंदोलन चला रहा है. इस क्रम में पिछले दो महीने से लगातार जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं और लोगों को इससे बचने का तरीका भी बताया जा रहा है.पिछले दिनों नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी व युवाओं की भागीदारी रही.चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतीया ने कहा कि सभी तरह के साइबर अपराध इंटरनेट के माध्यम से ही किये जाते हैं. हमें किस साइट को देखना है और नहीं, इसका ख्याल रखना होगा. हम सरकारी वेबसाइट को छोड़ ऐसी साइट को नहीं खोल लें, जिसे हम न जानते हों. इससे हमारा पर्सनल डेटा लीक हो सकता है और साइबर फ्रॉड करने वाले के हाथ लग सकता है.हमलोगों को इंटरनेट का उपयोग करते समय सतर्क रहने की जरूरत है.
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर प्रभात खबर की कार्यशाला आज
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर प्रभात खबर मंगलवार को चक्कर चौक के पास आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन करेगा. इसमें साइबर एक्सपर्ट व पुलिस अधिकारी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग के तरीके को बतायेंगे व साइबर फ्रॉड के नये तरीकों से भी अवगत करायेंगे. इससे छात्रों को इंटरनेट के सही उपयोग की जानकारी मिलेगी. कार्यशाला दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है