Loading election data...

मलेरिया को हल्के में नहीं लें, रखें अपना ख्याल

मलेरिया को हल्के में नहीं लें, रखें अपना ख्याल

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 6:24 PM

-सदर अस्पताल में मनाया विश्व मलेरिया दिवस – बचाव के उपायों को लेकर किया जागरूक मुजफ्फरपुर. विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. एसीएमओ सह जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा-मलेरिया को हल्के में नहीं लें. अपना ख्याल रखें. उन्होंने मरीजों व उसके परिजनों को बीमारी से बचाव की जानकारी दी. कहा कि गर्मी के मौसम में ठंड लगना, कंपकपी, सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, तेज बुखार व अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम हो जाना मलेरिया के लक्षण हैं. यह नियमित या एक दिन के अंतराल में हो सकता है. इससे बचाव के लिए घर के आसपास किसी कंटेनर या जमीन पर पानी जमा नहीं होने दें. अगर पानी जमा हुआ है तो उसमें एक-दो बूंद केरोसिन डालें. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें. मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी या एसपी दवा छिड़काव करने वाले कर्मियों की मदद करें. यहां लोगों के बीच मलेरिया से बचाव के लिए पंपलेट का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version