रेलवे ट्रैक पर नहीं करें छेड़छाड़, आरपीएफ ने किया जागरूक

रेलवे ट्रैक पर नहीं करें छेड़छाड़, आरपीएफ ने किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

आमगोला पुल के पास रेल लाइन के किनारे मोहल्ले में गुरुवार को आरपीएफ की टीम पहुंची. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया. इसमें बताया गया कि चलती गाड़ी पर पत्थर ना फेंके, चलती ट्रेनों में पत्थर मारना एक गंभीर अपराध है, चेतावनी दी गई कि चलती ट्रेनों पर पत्थर मारते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा रेल पटरी पर सिक्का या अन्य कोई धातु नहीं रखने, रेल पथ में लगे सामानों से छेड़छाड़ न करने व रेल लाइन पर वीडियो नहीं बनाने की बात कहीं गयी. इसके साथ ही जंक्शन से लेकर ट्रेनों में अभियान के दौरान गाड़ियों का अनाधिकृत रूप से चेनपुलिंग नहीं करने को लेकर यात्रियों को जानकारी दी गयी. गाड़ियों के गेट या पायदान पर यात्रा नहीं करने व यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित यात्री के द्वारा दिया गया कोई भी खाने- पीने की वस्तु को नहीं खाने के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version