बैंक डकैती, अपहरण के मामले में तेजी से करें अनुसंधान

बैंक डकैती, अपहरण के मामले में तेजी से करें अनुसंधान

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:58 PM

मुजफ्फरपुर.

बैंक डकैती, फिरौती के लिए अपहरण व दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले को लेकर गृह विभाग बहुत गंभीर है. ऐसे मामले में कड़ी नजर रखते हुए त्वरित अनुसंधान कर आरोपितों को सजा दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जा सके. क्योंकि अक्सर ऐसे मामले में आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में जमानत का लाभ मिल जाता है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन के आलोक में इसको लेकर गृह विभाग की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम ने अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी अभियोजन निदेशालय के निदेशक को पत्र भेजकर कहा है कि संगीन मामलों में विशेष अभियान चलाए जाने की जरूरत है. ऐसे मामलों में डीएम व एसएसपी को स्वयं नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही अधीनस्थ पदाधिकारियों के स्तर से नहीं हो. साथ ही उक्त निर्देश के अनुपालन के बाबत प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाये. इस पत्र के आलोक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसएसपी व जिला अभियोजन पदाधिकारी को इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट भी देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version