डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप, किया हंगामा

डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप, किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:38 PM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में डॉक्टर पर पिटाई का आरोप लगा कर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. यह एक घंटे से अधिक समय तक चलाता रहा. गार्ड के काफी समझाने-बुझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को ले कर अड़े रहे. मामला गुरुवार की दोपहर का है. पट्टीदार के बीच मारपीट में घायल तुर्की थाना क्षेत्र के संतोष चौधरी की पुत्री सानिया को एसकेएमसीएच में बुधवार की दोपहर भर्ती कराया गया था. इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. सानिया की मां सोनी चौधरी ने बताया कि भर्ती होने के बाद बेटी का बीएसटी गुम हो गया. हंगामा के बाद जाकर गुरुवार की सुबह मिला. इसके बाद डॉक्टर उसकी बेटी को देखने आए. उसको पागल बताकर उसको 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. सोनी ने बताया कि जब टाेका तो डॉक्टर बेटी के साथ मुझे भी पागल बोलने लगे. पीड़िता ने कैजुअल्टी रजिस्ट्रार को सीसीटीवी चेक कराने के लिए भी कहा. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. शुक्रवार को जांच करायेंगे. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version