-डॉक्टर नहीं होने से सदर अस्पताल से वापस लौटे कई बुजुर्ग -डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आये डॉक्टर मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में कई वरीय नागरिकों को इलाज नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. गुरुवार को वरीय नागरिक चर्म रोग का इलाज कराने पहुंचे थे. उनका काउंटर से पर्ची भी कटा, एक घंटे तक उन लोगों ने डॉक्टर का इंतजार भी किया, लेकिन डॉक्टर नहीं आये. इसके बाद जब बुजुर्गों ने अधीक्षक से संपर्क किया तो पता चला कि डॉक्टर लंबी छुट्टी पर हैं. मरीज राज किशोर वर्मा ने बताया कि पर्ची कटवाने से लेकर डॉक्टर के इंतजार में डेढ़ घंटे लग गये, लेकिन वे डॉक्टर को नहीं दिखा सके. जब डॉक्टर छुट्टी पर हैं तो पंजीकरण काउंटर से पर्ची ही नहीं काटना चाहिए था. सीनियर सिटीजंस के लिए अस्पताल में एक अलग काउंटर व ओपीडी बनाया गया था, लेकिन अब वह भी बंद हो चुका है.अस्पताल में वरीय नागरिकों के लिए कोई सुविधा नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है