ओपीडी में देर से पहुंची चिकित्सक, चैंबर में बंद था ताला
ओपीडी में देर से पहुंची चिकित्सक, चैंबर में बंद था ताला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दूसरी पाली के ओपीडी में मंगलवार को चिकित्सक और चतुर्थवर्गीय कर्मी के बीच झड़प होती रही. दांत के चिकित्सक का कहना था कि ओपीडी में उनका चैंबर बंद क्यों रखा गया है. चतुर्थवर्गीय कर्मी का कहना था कि ओपीडी में जब चिकित्सक समय पर आते ही नहीं हैं तो चैंबर क्यों खोल कर मरीजों का हंगामा कराते रहे. करीब आधे घंटे तक हंगामा के बाद चैंबर खोला गया. इस दौरान जो भी दांत के मरीज थे, उन्हें चिकित्सक के नहीं आने की सूचना मिलने पर वे वापस चले गये. जानकारी के अनुसार शाम के ओपीडी में दंत चिकित्सक शाहिना शौकत देर से पहुंची. ओपीडी में जब वह पहुंची तो उनका चैंबर बंद था. उन्होंने चतुर्थवर्गीय कर्मी से पूछा कि उनका चैंबर बंद क्यों हैं. इस पर बहस हो गयी. इस बीच वहां पहुंचे मरीज देखते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है