बिहार में हर्निया का ऑपरेशन कराने गये मरीज की डॉक्टर ने कर दी नशबंदी, अब सीएस ने दिए जांच के आदेश
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आयी है. जिले के औराइ्र प्रखंड में एक हर्निया से पीड़ित मरीज डॉक्टर के पास ऑपरेशन के लिए आया था. डॉक्टर ने हर्निया का ऑपरेशन करने के बदले उसकी नशबंदी कर दी. तीन माह बाद अब जाकर यह मामला उजागर हुआ है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के डॉक्टर बीच-बीच में कमाल का काम कर देते हैं. राज्य का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर चर्चा में है. अब मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने अजब कारनामा कर दिया है. करना था हर्निया का ऑपरेशन और डॉक्टर साहेब ने कर दी मरीज की नशबंदी. अब मरीज की शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिये हैं. यह अनोखा मामला जिले के औराई प्रखंड का बताया जा रहा है.
तीन माह पहले हुआ था ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के महीसौठा थाना क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी पच्चू सहनी ने तीन महीना पहले औराई के निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के बाद जब उनकी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई, तो उन्होंने जांच कराई. दरअसल, बुजुर्ग मरीज की डॉक्टर ने हर्निया के ऑपरेशन के बदले दूसरी ट्यूब काट कर नसबंदी कर दिया है. जिसके बाद से बुजुर्ग मूत्र संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जांच में जो बात सामने आई उसके बाद मरीज ने इसकी शिकायत पहले अस्पताल से की और बाद में सिविल सर्जन के सामने मामला पहुंचा. मामला सुनकर सिविल सर्जन कार्यालय का हर कोई हैरान रह गया.
दोषी अस्पताल के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि डॉक्टर ने हर्निया ऑपरेशन के बजाय उनकी नसबंदी कर दी है. यह सब कैसे और किन किन लोगों की लापरवाही से हुआ है यह जानने के लिए हमने पूरे मामले में जांच का आदेश दे दिए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जल्द ही टीम बनाकर दोषी अस्पताल और आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.