डॉक्टर के 35 लाख हड़पे, दोनों प्रॉपर्टी डीलर
डॉक्टर के 35 लाख हड़पे, दोनों प्रॉपर्टी डीलर
-डॉक्टर ने दो प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ किया केस-दीवान रोड के डॉ शशि गोपालगंज के सीएमओ हैं
-जूरन छपरा में जमीन के लिए मांगी गयी थी रकममुजफ्फरपुर.
गोपालगंज सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार गुप्ता ने 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा कर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें शेखपुर अखाड़ाघाट के दो प्रॉपर्टी डीलर को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में डॉ शशि ने बताया है कि वह दीवान रोड के रहने वाले हैं.वर्तमान में गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. दो अगस्त को दोनों आरोपी प्रॉपर्टी डीलर उनके दीवान रोड स्थित क्लिनिक पर आये. जूरन छपरा में एक जमीन का सौदा करने के नाम पर 35 लाख रुपये का एग्रीमेंट एक हजार रुपये के स्टांप पर किया. वह 35 लाख रुपये चेक व कैश के रूप में आरोपी को भुगतान कर दिये. इसका रिसिप्ट भी उसके पास है. लेकिन तय समय के दो माह बाद भी उनको झूठ पर झूठ बोला गया. रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री केवाला नहीं करवा सका. रुपये लौटाने को कहा तो बार- बार टालमटोल करने लगा. गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. 15 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपी उनके दीवान रोड स्थित क्लिनिक पर आकर आठ लाख रुपये का एक चेक दिये. बैंक में वह बाउंस कर गया. डॉक्टर ने 35 लाख रुपये वापस दिलाने की पुलिस से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है