चिकित्सक मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नहीं कर रहे इलाज
चिकित्सक मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नहीं कर रहे इलाज
मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी अस्पतालों में शुरू किये गये भव्या एप पर मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले चिकित्सकों पर सीएस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीएस ने कहा, जनवरी से लेकर मई माह तक जिन चिकित्सकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम किया है, उनसे जवाब तलब किया गया है. साथ ही अधीक्षक और पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिख कर कहा है कि जब सभी जगहों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गयी है तो चिकित्सक क्यों नही ऑनलाइन मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर इलाज कर रहे हैं. अब तक जो रिपोर्ट आयी है, उसमें सामने आया है कि एक माह के अंदर 50- 100 मरीजों का ही चिकित्सकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इलाज किया गया है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि अधीक्षक और पीएचसी प्रभारियों से जानकारी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है